Market Wrap: US Fed ने डराया, अगले हफ्ते क्या संभलेगा बाजार?
US Fed ने बीते हफ्ते ब्याज दरों में 0.25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. ECB ने भी ब्याज दरें बढ़ाई हैं. इससे ग्लोबल बाजारों में तो पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला, लेकिन भारतीय शेयर बाजारों गिरावट आई और प्रॉफिटबुकिंग का माहौल बना रहा. जानिए इस हफ्ते बाजार में कौन से ट्रिगर्स रहे बड़े, और अगले हफ्ते का Market Outlook कैसा है.