Stock Market: शेयर बाजार का बदल जाएगा नियम, 27 जनवरी से T+1 सिस्टम होगा लागू!
भारतीय कैपिटल मार्केट के लिए 27 जनवरी से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. शेयर बाजारों के सभी स्टॉक्स में T+1 सेटलमेंट साइकिल शुरू हो जाएगा. यानी, अब जिस दिन आप शेयर लेंगे उसके अगले दिन (T+1) तक आपको डिलिवरी मिल जाएगी. समझिए पूरी डिटेल्स ब्रजेश कुमार से.