Maruti Suzuki की इस Popular Model में आई बड़ी खराबी, कहीं आपकी गाड़ी में तो नहीं है खराबी?
मारुति सुजुकी इंडिया बलेनो आरएस मॉडल की 7213 गाड़ियों को वापस लेगी. कंपनी 27 अक्टूबर 2016 से 1 नवंबर 2019 के बीच मैन्युफैक्चर्ड इस मॉडल के वाहनों को वापस लेने जा रही है. कंपनी को आशंका है कि इस कार के वैक्यूम पंप में खराबी है.