Life Insurance Policy से जुड़े बॉन्ड पेपर खो गए? तुरंत करें ये 3 काम !

जब आप Life Insurance Policy लेते हैं इसी के साथ आपको एक फिजिकल कॉपी भी रिसीव होती है, जिसे हम बॉन्ड पेपर कहते हैं. बॉन्ड पेपर एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है, क्योंकि इसके फ्रंट पर ही आपकी policy से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी होती है. लेकिन अगर आप से ये पेपर खो गए हैं, तो फिर आप क्या करेंगे? ऐसे में आपको सबसे पहले उस इंश्योरेंस कंपनी को इन्फॉर्म करना जरूरी है जहां से आपने ये Policy खरीदी थी, या फिर आप उस एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद आपको 3 काम मुख्य रूप से करवाना चाहिए. पहला- आपको नजदीकी थाने में इससे जुड़ी FIR दर्ज करवाना चाहिए. दूसरा- आपको Indemnity Papers भर कर देना चाहिए. ताकि अगर कोई भी व्यक्ति कल को आपकी पॉलिसी को अगर क्लेम करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके. इसके अलावा आपको स्थानीय अखबार में इस बात की सूचना देना भी जरूरी है. आपको बता दें की कंपनी इतनी आसानी से आपको ये पेपर्स दोबारा नहीं देते. इसलिए सभी जरूरी प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है.

Updated on: June 15, 2022, 05.15 PM IST,