Loan Defaulters के पास भी होते हैं कई अधिकार, प्रॉपर्टी की नीलामी के समय आते हैं काम
होम लोन काफी लंबे समय का होता है, इसलिए बैंक लोन देते समय ग्राहक के प्रॉपर्टी के कागजात अपने पास रखता है. अगर लोन लेने वाला कर्ज की रकम को न लौटा सके, तो बैंक के पास ये अधिकार होता है कि वो लोन लेने वाले को डिफॉल्टर घोषित कर सके और गिरवी रखी प्रॉपर्टी को कानूनन जब्त कर सके. ऐसे में अगर कभी आपके सामने इस तरह की समस्या आ जाए, जिसके कारण बैंक लोन डिफॉल्टर घोषित कर दे, तो भी मानवीय रूप से कुछ अधिकार आपके पास होते हैं. चलिए जान लेते हैं.