KYC: क्यों जरूरी है KYC का Updation,कैसे करना होगा- यहां जाने सबकुछ

जब भी आप बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं तो आपको अपना पहचान-पत्र, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे तमाम जरूरी दस्‍तावेजों को जमा करना होता है. खाता खुलवाने के बाद भी समय समय पर KYC अपडेट के मैसेज आते रहते हैं. आज हम आपको KYC से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब दे रहे हैं.

Updated on: December 12, 2023, 05.48 PM IST,