MSCI वेटेज में वृद्धि की उम्मीद से कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लगभग 5% उछले
मार्च 2023 की तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की विदेशी निवेशक होल्डिंग दिसंबर से 1.47 प्रतिशत घटकर 41.22 प्रतिशत हो गई. नुवामा अल्टरनेटिव रिसर्च के अनुसार, इससे व्यापक विदेशी हेडरूम खुल सकता है और MSCI इंडेक्स में स्टॉक वेटेज बढ़ सकता है.