Kenya Floods: भारत ने भेजी 40 टन दवा और medical diagnostic equipments, S Jaishankar क्या बोले?

Kenya Floods: अफ्रीकी देश केन्या में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. इससे निपटने के लिए और बेघर हुए लोगों की मदद के लिए भारत मदद भेज रहा है. हिंडन एयरपोर्ट से केन्या के लिए राहत सामाग्री होगी रवाना. राहत सामाग्री में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 40 टन दवाओं और चिकित्सीय नैदानिक उपकरणों से युक्त दूसरी खेप केन्या के लिए रवाना हुई. देखें वीडियो…
Updated on: May 14, 2024, 03.12 PM IST,