क्या हैं YouTube Creator Awards? आपको कैसे मिल सकता है YouTube Play Button Award, जानिए
YouTube ने हम सभी को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक ओपन प्लेटफॉर्म दिया है. इतना ही नहीं, जब हम यहां बेहतर परफॉर्म करते हैं तो YouTube अपने ही अंदाज में इसकी सराहना भी करता है. और बेहतरीन YouTubers को दिया जाता है प्ले बटन अवॉर्ड (YouTube Creator Award).