Japan Earthquake: जापान में आए भूकंप के बाद Tsunami का बढ़ा खतरा, लोगों में अफरातफरी!
नए साल के पहले ही दिन जापान में 7.5 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया इसके बाद जापान के सामने सुनामी की मुसीबत खड़ी हो गई है. समुद्र में 5 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें उठ रही हैं. जापानी मीडिया के मुताबित सोमवार को उत्तरी मध्य जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. वहीं रॉयटर्स के मुताबिक, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है. मौसम एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के कारण 5 मीटर तक ऊंची लहरें इशिकावा प्रान्त में नोटो तक पहुंच रही है.