ISRO Chief Interview:Scientist कम Bugdet में कैसे करते है काम? S somnath से जानें | Chandrayaan-3
ISRO Chief Interview: चंद्रयान 3 की सफलता से भारत ने इतिहास रच दिया है. चाँद के उत्तरी ध्रुव पर सॉफ्ट लैन्डिंग करने वाला पहला देश बन चुका है. इस खास मौके पर इसरो चीफ एस सोमनाथ ने जी बिजनस से खास बातचीत की. भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो का बजट अन्य देशों से काफी कम हैं बातचीत के दौरान इसरो चीफ ने खुलासा किया की कैसे वो बजट कॉनस्तरइंट्स के बीच काम लकरते हैं