Investment Tips: RD और SIP को लेकर आप भी है Confused? तो यहां जाने Investment के लिए कौन है बेहतर
अगर आपको भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार करना है तो इसके लिए बचत और निवेश का मंत्र याद रखना होगा. हर महीने अपनी इनकम में से थोड़ी बचत जरूर करें और इसे किसी बेहतर स्कीम में निवेश करें. वैसे तो आजकल निवेश के कई ऑप्शंस मौजूद हैं, लेकिन जब भी मंथली निवेश की बात आती है तो सबसे ज्यादा जिक्र दो स्कीम्स का होता है रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी (Recurring Deposit- RD) और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी (Systematic Investment Plan- SIP). आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों में से कौन है निवेश के लिए बेहतर.