Interim Budget 2024: बढ़ाई जाएंगी लखपति दीदियों की संख्या, बजट में महिला, गरीब, युवा, किसान पर फोकस
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लगातार छठवीं बार केंद्रीय बजट (Union Budget 2024) पेश कर दिया है. हालांकि, ये पहली बार था, जब उन्होंने अंतरिम बजट पेश किया. इससे पहले उन्होंने 5 पूर्ण बजट पेश किए थे. लोकसभा में बजट पेश हो गया है. इस बार कृषि के लिए मॉडर्न स्टोरेज, सप्लाई चेन पर फोकस, सरसों, मूंगफली की खेती के लिए सरकार और बढ़ावा देगी, मत्स्य योजना को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा, सी-फूड एक्सपोर्ट दोगुना करने का लक्ष्य, सरकार 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क्स खोलेगी. साथ ही महिलाओं की Education पर औऱ फोकस होगा और लखपति दीदियों की संख्या 20 लाख से बढ़कर 30 लाख करेंगे.