Interim Budget 2024: 10 साल में करीब 25 करोड़ लोग गरीब रेखा से आए बाहर, किसानों पर सरकार का फोकस

बजट 2024 लाइव: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लगातार छठवीं बार केंद्रीय बजट (Union Budget 2024) पेश कर दिया है. हालांकि, ये पहली बार था, जब उन्होंने अंतरिम बजट पेश किया. इससे पहले उन्होंने 5 पूर्ण बजट पेश किए थे. लोकसभा में बजट पेश हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट भाषण पढ़ रही है. बजट इस बार भी डिजिटल तरीके से पेश किया गया है.इस साल 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए है. गरीब कल्याण-देश का कल्याण पर सरकार का जोर है साथ ही किसानों पर सरकार कर रही है.
Updated on: February 01, 2024, 02.30 PM IST,