Gold Import जनवरी में 76% लुढ़का, 32 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा; जानिए आगे कैसी रहेगी गोल्ड की मांग?
जनवरी में गोल्ड इंपोर्ट 76% घटकर 11 टन (YoY)रहा जो 32 महीने के निचले स्तर पर है. पिछले साल जनवरी में 45 टन गोल्ड का इंपोर्ट हुआ था. 2022 में गोल्ड की मांग 11 साल की ऊंचाई पर थी. रिकॉर्ड भाव पर फिजिकल मांग घटी. 2023 में कैसी रहेगी गोल्ड की मांग? जानिए GC इंडिया के रीजनल CEO सोमसुंदरम पी आर से.