रेलवे की इनकम बढ़ाने के लिए सरकार का जबरदस्त प्लान, देश में जल्द बनेगा सीमेंट कॉरिडोर
केंद्र सरकार रेलवे की कमाई बढ़ाने पर फोकस कर रही है. इसके लिए रेलवे का फोकस फ्रेट लोडिंग पर बढ़ा है. ज़ी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक रेलवे कोल कॉरिडोर के तर्ज पर देश में जल्द ही सीमेंट कॉरिडोर तैयार करने की सोच रहा. इसके लिए रेल मंत्री ने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ मीटिंग भी की है. इस दिशा में 4 क्लस्टर को भी चिह्नित कर लिया गया है. यानी आने वाले समय में रेलवे की इनकम आने वाले समय में और बढ़ती नजर आ सकती है.