India360: क्या अनजान नंबर के वीडियो कॉल से रहना है सावधान?
Cyber Crime:टेक्नोलॉजी के इस दौर में जहां जिंदगी काफी आसान होती जा रही है. वहीं, लोगों को इससे कई तरह के नुकसान भी उठाने पड़ रहे हैं. फोनकाल्स, वीडियो चैट, ऑनलाइन बैंकिंग ये तमाम चीजें हैं, जिसका लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल रहा है. लेकिन ऑनलाइन फ्रॉड के जाल में भी आए दिन लोग फंस रहे हैं. हर रोज सरकार के साइबर सेल में कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज होते हैं. बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं, जिसका केस साइबर सेल में दर्ज कराए जा रहे हैं. जो लोग टेक्नो फ्रेंडली नहीं हैं, साइबर अपराधी उन्हें निशाना बनाने के लिए कई तरह के ऑनलाइन तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.