India 360: क्या Fed बैंकिंग संकट के दौरान ब्याज दरें बढ़ाएगा? देखिए ये खास चर्चा | US Fed Meeting

आज होने वाली फेड की बैठक जेरोम पॉवेल के करियर की सबसे महत्वपूर्ण मीटिंग होगी. ऐसा माना जा रहा है कि फेड महंगाई पर काबू पाने की अपनी लड़ाई के चलते ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा कर सकता है. लेकिन मौजूदा बैंकिंग संकट को देखते हुए फेड इस बार ब्याज दरों को नहीं बढ़ाने का फैसला भी ले सकता है. गोल्डमैन सैश के अर्थशास्त्रियों ने इस हफ्ते अनुमान जताया कि फेड दरों को यथावत रख सकता है. क्या अब ब्याज दरों में कटौती का समय आ गया है? India 360 पर देखिए ये खास चर्चा.

Updated on: March 23, 2023, 09.44 AM IST,