India 360: क्यों Shree Sammed Shikharji को Tourist Place बनाना गलत फैसला है? देखिए ये खास रिपोर्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Jan 05, 2023 07:38 AM IST
झारखंड सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के बाद से पूरे भारत में जैन लोग विरोध कर रहे हैं. सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में 10 दिनों तक अनशन करने के बाद मंगलवार को जयपुर में मुनि सुज्ञेय सागर ने अपने प्राण त्याग दिए हैं. मंगलवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार कर दिया. क्यों Shree Sammed Shikharji को Tourist Place बनाना गलत फैसला है? India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.