India 360: Mauritius के इंटरनेट पर चीन की नजर ! मॉरिशस के बवाल में भारत का नाम क्यों?

आरोप है कि मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ ने भारतीय तकनीकी टीम को इंटरनेट ट्रैफिक को बाधित करने के लिए उपकरण लगाने की अनुमति दी. जगन्नाथ ने स्वीकार किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से PM नरेंद्र मोदी से संपर्क किया और उनसे इस सर्वेक्षण के लिए एक सक्षम टीम भेजने का अनुरोध किया. वहीं भारत ने PM जगन्नाथ के बयान का समर्थन किया है. चीन ने 2015 में मॉरीशस के इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर में खुद को मजबूती के साथ जोड़ना शुरू कर दिया था. चीनी कंपनी हुवाई ने मॉरीशन सेफ सिटी प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया. प्रोजेक्ट के तहत पूरे देश में 4000 हजार CCTV लगाई गईं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक मॉरीशन में चीन जासूसी के खेल में लिफ्ट हो सकता है.

Updated on: July 28, 2022, 10.35 PM IST,