India 360: Liz Truss बनीं ब्रिटेन की नई PM; क्यों हारें Rishi Sunak? देखिए ये खास रिपोर्ट
ब्रिटेन को आज नया प्रधानमंत्री मिल चुका है. लिज ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री चुनी गई हैं. उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को करीब 20,000 वोटों से हराया है. लिज ट्रस को 81,326 वोट्स हासिल हुए तो वहीं ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले हैं. ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं. लिज ट्रस से क्यों हारे ऋषि सुनक? India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.