India 360: Section 80C के तहत Tax छूट बढ़ाने पर क्यों है ज्यादा जोर? देखें ये रिपोर्ट | Budget 2023

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट 1 फरवरी को पेश करेंगी. इसमें सबकी निगाहें 80C लिमिट को बढ़ाने पर भी रहेगा. फाइनेंशियल प्लानिंग स्टार्टअप कुवेरा के सर्वे में 3 में से 2 ने 80C की लिमिट बढ़ाने की मांग की. 2014 में 80C की लिमिट ₹1.50 लाख की गई. अब धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये टैक्स छूट को बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की मांग की गई है. सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट बढ़ाने पर क्यों है ज्यादा जोर? India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: January 18, 2023, 07.42 AM IST,