India 360: अमेरिका और कनाडा में बैन के बावजूद भारत में क्यों बिक रहा है J&J baby powder?

J&J baby powder:शिशुओं के लिए जॉनसन एंड जॉनसन टैल्क पाउडर विश्व स्तर पर विवाद पैदा कर रहा है। हममें से अधिकांश लोग उस आरामदायक ' बेबी ' खुशबू के साथ बड़े हुए हैं । और फिर भी हम इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि यह कितना खतरनाक था।

Updated on: June 29, 2023, 10.25 PM IST,