India 360: बैंक में सालों से आपका भी तो नहीं पड़ा है Unclaimed पैसा? ऐसे करें Check और Claim
अनक्लेम्ड राशि को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का एक खास अभियान '100 Days 100 Pays' 1 जून, 2023 से शुरू हो रहा है. Unclaimed Deposit को लौटाने के अभियान को लेकर Zee Business द्वारा पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंक डिपॉजिट्स या सेविंग से जुड़े खातों के लिए नॉमिनी होना जरूरी होता है. नॉमिनी नहीं होने से अनक्लेम्ड एसेट बढ़ रहा है. निवेश पर नॉमिनी क्यों है जरूरी? देखिए India 360 में Deepak Dobhal के साथ ये खास चर्चा.