India 360: क्या 'ड्रैगन' का जासूसी जहाज भारत के लिए है खतरा? देखिए ये खास रिपोर्ट

चीन का जासूसी विमान युआन वांग-5 आज स्थानीय समयानुसार सुबह दक्षिणी बंदरगाह हंबनटोटा पहुंचा. कुछ दिन पहले ही कोलंबो ने भारत की चिताओं को मद्देनजर रखते हुए बीजिंग से इस जासूसी जहाज का आगमन बंदरगाह पर टालने के लिए अनुरोध किया था. वैसे इस जहाज को बंदरगाह पर 11 अगस्त को ही पहुंचना था लेकिन श्रीलंका के अधिकारियों की तरफ से मंजूरी न मिले की वजह से बिलंब हुआ. अब इस बंदरगाह पर जहाज आगामी 22 अगस्त तक रूकेगा. शनिवार को, कोलंबो ने 16 से 22 अगस्त तक जहाज को बंदरगाह आने की अनुमति प्रदान की. भारत ने कोलंबो के बंदरगाह पर चीन का जासूसी जहाज ठहरने को लेकर चिंता जाहिर की थी क्योंकि चीन भारत के प्रतिष्ठानों की जासूसी करा सकता है. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: August 16, 2022, 11.16 PM IST,