India 360: New Pension Scheme को लेकर राज्यों में Tension क्यों है? देखिए ये खास चर्चा | OPS Vs NPS
नई और पुरानी पेंशन (OPS vs NPS) की खींचतान के बीच सरकार बड़ा फैसला करने वाली है. मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सरकार NPS में बदलाव कर रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को गारंटी वाली पेंशन दिलाने की तैयारी में है. वहीं SBI का दावा है कि OPS इकोनॉमी के लिए घातक साबित हो सकती है. NPS के तहत सरकार लास्ट सैलरी का 50% गारंटीड पेंशन देने पर विचार कर रही है. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.