India 360: Rajasthan के 'Right To Health' बिल में ऐसा क्या है जिसे लेकर हफ्तेभर से हड़ताल पर हैं Doctors?

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 21 मार्च को विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल पास किया. लेकिन इस बिल का विरोध शुरू हो गया है. करीब हफ्तेभर से राज्य में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों ने इस बिल को असंवैधानिक बताया है और इसकी वापसी की मांग कर रहे हैं. सबसे बड़ा विवाद 'इमरजेंसी' शब्द को लेकर है. डॉक्टर्स की चिंता है कि इमरजेंसी को परिभाषित नहीं किया गया है. अगर ये कानून बनता है तो इससे निजी अस्पतालों के कामकाज में ब्यूरोक्रेट्स का दखल बढ़ जाएगा. देखिए India 360 में दीपक डोभाल के साथ ये खास चर्चा.

Updated on: March 30, 2023, 08.51 AM IST,