India 360: Auto कंपनियां क्यों बढ़ा रही हैं गाड़ियों के दाम? BS6-2 का बोझ या वजह कुछ और?
अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं या प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. दरसहल, प्रदूषण के स्तर को नियंत्रण में रखने के लिए, सरकार 1 अप्रैल से BS6 फेज-2 उत्सर्जन मानक लागू कर रही है. ऐसे में ऑटो कंपनियों ने कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर ये BS6 फेज-2 क्या है और इससे क्यों गाड़ियों की कीमतों में इजाफा हो रहा हैं? क्या आम आदमी के लिए ये वक्त गाड़ी खरीदने के लिए सही है? ऑटो कंपनियां BS6 फेज-2 के लिए कितने तैयार है ? देखिए India 360 पर ये खास चर्चा Deepak Dobhal के साथ.