India 360: केंद्रीय मंत्री ने नए IT नियमों को दी मंजूरी; 72 घंटे के भीतर शुरुआती एक्शन होगा जरूरी
आज केंद्रीय मंत्री ने नए IT नियमों को मंजूरी दे दी है. नए नियमों के अनुसार शिकायतों पर 72 घंटे के भीतर शुरुआती एक्शन जरूरी होगा. दूसरी तरह की शिकायतों के लिए 15 दिनों की डेडलाइन होगी. सोशल मीडिया पर कंटेंट की जवाबदेही कंपनियों की होगी. कंपनियों को सुनिश्चित करना होगा की सही और वैध कंटेंट ही प्रकाशित हो. अश्लील, बाल यौन शोषण का कंटेंट ना अपलोड हो. कंपनियों को मनी लॉन्ड्रिंग के लिए प्रेरित करने वाले कंटेंट पर रोक लगानी होगी. वायरस/स्पैम फैलाने वाली सामग्री पर भी रोक लगेगी. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.