India 360: सरकार जल्द लाएगी 'Right To Repair' कानून ! Warranty के बाद भी कंपनियों की होगी जवाबदेही
सरकार जल्द ही कंज्यूमर्स के हितों की रक्षा के लिए 'राइट टू रिपेयर' कानून लाने जा रही है. इससे कंपनिया अब गैर-जरुरी पार्ट्स को जबरदस्ती नहीं बदलेंगी. सरकार का फोकस प्रोडक्ट की लाइफ पर है. कंपनियों को रिपेयरिंग से जुड़े दस्तावेज देने पड़ सकते है. इस कानून के तहेत लोकल रिपेयर शॉप को रिपेयरिंग से जुड़ी जानकारी देनी होगी. कंपनियों को थर्ड पार्टी से रिपेयर की सुविधा देनी होगी. वारंटी के बाद भी कंपनियों की जवाबदेही होगी. ब्रिटेन में पिछले साल 'राइट टू रिपेयर' कानून लागू किया गया था.