India 360: अब Financial Influencers पर कसेगा SEBI का शिकंजा, तैयार की जा रही है गाइडलाइंस

सोशल मीडिया (Social Media) लोगों के साथ संवाद करने और अपनी बात पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है. ऐसे में कई फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स ((Financial Influencers) इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को फाइनैंशियल एडवाइस (Financial Advice) देने का काम करते हैं. इन सुझावों के झांसे में आकर कई बार निवेशक अपनी कमाई गंवा देते हैं. लेकिन अब शेयर बाजार के रेग्युलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स के बढ़ते बेस को देखते हुए इन पर निगरानी रखने के लिए गाइडलाइंस बनाने की तैयारी में है.

Updated on: November 18, 2022, 01.29 AM IST,