India 360: डिप्रेशन की परिभाषा में खोट है ! केमिकल इंबैलेंस से डिप्रेशन का कोई सबूत नहीं

वैज्ञानिकों के नेतृत्व में एक शोध के अनुसार, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि डिप्रेशन के लिए सेरोटोनिन का स्तर या सेरोटोनिन गतिविधि जिम्मेदार है. स्टडी के मुताबिक सेरोटोनिन का डिप्रेशन से कनेक्शन नहीं है. सेरोटोनिन में बदलाव से नहीं होता डिप्रेशन. एंटी-डिप्रेशन सेरोटोनिन को मेंटेन करती हैं. डिप्रेस्ड और स्वस्थ लोगों का डाटा एनालाईज किया गया. दोनों के सेरोटोनिन लेवल में ज्यादा फर्क नजर नहीं आया. 17 से ज्यादा रिसर्च का एनालिसिस किया गया. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: July 27, 2022, 12.55 AM IST,