India 360: जनवरी में 6.52% पर पहुंची रिटेल महंगाई, क्या होगा इसका असर? जानिए Ajay Bagga से

आम आदमी को फिर महंगाई का झटका लगा है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6.52% पर पहुंच गई जो दिसंबर 2022 में 5.72% थी. यह रिजर्व बैंक की 6% की अपर लिमिट के पार है. क्या रिटेल महंगाई बढ़ने से RBI पर बढ़ेगा दबाव? देखिए जनवरी CPI में बढ़ोतरी पर अजय बग्गा के साथ खास चर्चा.

Updated on: February 13, 2023, 09.58 PM IST,