India 360: EMI Payment नहीं कर पाने पर बैंकों के Penalty Charge वसूलने पर RBI लगाएगी लगाम, देखिए ये खास रिपोर्ट
आज RBI ने रेपो रेट 0.25% बढ़ाकर 6.50% किया. इस साल RBI ने ब्याज दरों में यह 6वीं बढ़ोतरी है. मॉनिटरी पॉलिसी का एलान करते हुए आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि अब ये तय किया गया है कि कर्ज की अदाएगी में देरी या डिफॉल्ट करने पर लगाने जाने वाले पेनल्टी चार्ज सीमित होने के साथ पारदर्शी होगी. RBI ने कहा कि बैंकों या NBFCs द्वारा लगाये जाने वाला पेनल्टी कमाई का जरिया नहीं हो सकता है. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.