India 360: भारत में 5 करोड़ से ज्यादा Mental Health से पीड़ित, इन लक्षणों को पहचानो, दूर करो डिप्रेशन

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक करीब एक अरब लोग मानसिक रोग के शिकार है. पुरुषों के मुकाबले ज्यादा महिलाएं पीड़ित है. बच्चे डेवलपमेंटल डिजॉअर्डर्स से पीड़ित है. भारत में 5 करोड़ से ज्यादा मेंटल हेल्थ से पीड़ित है. 82% लोग लो और मिडिल इनकम कंंट्रीज से है. दुनिया की कुल जनसंख्या में 13% लोग प्रभावित है. कुल आबादी में से 7.5% को मानसिक रोग है. मनोरोग के क्या लक्षण होते हैं? India 360 की देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: July 05, 2022, 10.26 PM IST,