India 360: दोस्तों और परिवार वालों की आवाज की नकल कर पैसे ऐंठ रहे ठग, 83% लोग हुए शिकार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते चलन के साथ फर्जी कॉल्स के जरिए धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ गए हैं. ठगी अब नए तरीके अपना रहें हैं जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फेक वॉइस कॉल भी शामिल है. दोस्तों और रिश्तेदारों की आवाज में ठगी लोगों को फर्जी कॉल लगाते हैं और उन्हें ठग लेते हैं. एक ऑनलाइन सिक्योरिटी फर्म McAfee के सर्वे से पता चला है कि 83% भारतीय ने माना कि फेक कॉल्स की वजह से उनके पैसे डूब गए. कैसे बचें इस तरह के फ्रॉड से? देखिए इस खास चर्चा में.