India 360: धोखाधड़ी का नया फ्रॉड बना LinkedIn ! प्रोफेशनल के बीच छुपे है जालसाज

Linkedin प्रोफेशनल कनेक्शन बनाने के लिए बेस्ट जगह है. यही वजह है कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लाखों प्रोफेशनल्स कर रहे हैं. अब स्कैमर्स या हैकर्स के लिए Linkedin नया अड्डा बन चुका है. कई लोगों को किसी कंपनी के HR की प्रोफाइल से पर्सनल मैसेज किया जाता है. कई लोगों के साथ देखा जाता है कि नौकरी का लालच मिलते ही वह अपने बैंक की सभी जानकारी शेयर कर देते हैंउसी जानकारी का इस्तेमाल बांद में हैकर्स अकाउंट से पैसा निकालने के लिए करते हैं. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: August 29, 2022, 10.49 PM IST,