India 360: कहीं आपका बच्चा तो नहीं है Mobile की लत का शिकार? इन Tips को अपनाकर दूर करें उनकी 'लत'
रिसर्च फर्म कैनटार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 85% पेरेंट्स बच्चों की मोबाइल लत से परेशान हैं. यह रिसर्च 3 से 8 साल तक के बच्चों पर किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, 96%पेरेंट्स अपने बच्चों को फोन की लत छुड़ाने के तरीके खोज रहे हैं. EE PHONESMAT की रिसर्च के मुताबिक, गेम खेलने के चक्कर में बच्चे माता-पिता से दूर हो रहे हैं. कैसे करें बच्चे को मोबाइल फोन से दूर? India 360 में देखिए ये खास चर्चा.