India 360: क्या सड़क दुर्घटनाओं के लिए कारों की Safety Rating जरूरी नहीं है? देखिए ये खास रिपोर्ट

क्या सड़क दुर्घटनाओं के लिए कारों की सेफ्टी रेटिंग जरूरी नहीं है? दरअसल, यह चर्चा मारुती सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव के बयान से छिड़ गई है. आर सी भार्गव ने कहा कि, ''कारों की सेफ्टी से ज्यादा एक्सीडेंट की वजह जानना जरूरी है. सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने से केवल गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे. NCAP स्टैंडर्ड सड़क दुर्घटना कम करने में मदद नहीं करेंगे. गाड़ी की कंडीशन, हेल्थ ड्राइवर की हालत देखना जरूरी है. NCAP का फोकस सड़क दुर्घटनाओं की वजहों पर नहीं है.'' India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: December 21, 2022, 07.49 AM IST,