India 360: क्या 'Artificial Intelligence' मानवता के लिए खतरा है ? देखिए ये खास चर्चा

 

अपनी शुरुआत के बाद से ही ChatGPT और AI चर्चा में है. अब Elon Musk के एक ओपन लेटर ने पूरी AI इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया है. Elon की इस चिट्ठी में पावरफुल AI के डेवलपमेंट पर रोक लगाने की मांग की गई है. चिट्ठी में आशंका जताई गई है कि मौजूदा तरीकों से AI मानवता के लिए खतरा बन जाएगी. इस ओपन लेटर पर एलॉन मस्क, Apple के को-फाउंडर Steve Wozniak समेत 1000 से ज्यादा टेक दिग्गज और रिसर्चर्स ने साइन किया है. तो क्या वाकई 'Artificial Intelligence' इंसानों के लिए खतरा है? India 360 में दीपक डोभाल के साथ ये खास चर्चा.

Updated on: March 31, 2023, 07.43 AM IST,