India 360: October में महंगाई से मिली राहत; क्या RBI का रुख पड़ेगा नरम? | RBI Monetary Policy
अक्टूबर में भारत की खुदरा महंगाई घटकर 3 महीने के निचले स्तर 6.77% पर आ गई, जो सितंबर में 5 महीने के उच्च स्तर 7.41% से कम है. इसके साथ सब्जियों के दाम 20 से 50% तक घटे. दूसरी ओर, वर्ल्ड बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अनुमान बढ़ाकर 6.9% कर दिया है. इसके साथ कल RBI मॉनेटरी पॉलिसी जारी करेगा. क्या RBI का रुख पड़ेगा नरम? India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.