India 360: सितंबर में 7% से बढ़कर 7.41% हुई खुदरा महंगाई दर; जानिए क्यों बढ़ रही है महंगाई?
CPI Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई की दर 7 से बढ़कर 7.4% पर पहुंच गई है. भारत का औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) अगस्त में 18 महीने के निचले स्तर पर आ गया. खाने-पीने के सामान की दर 7.6% से बढ़कर 8.6% पर आ गई है. क्यों बढ़ रही है महंगाई? India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.