India 360: अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 6.77% रही, महंगाई के मोर्चे पर मिली ये राहत कितनी टिकाऊ है?
अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.77% हो गई है. खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में 3 महीने के निचले स्तर पर आ गई है, जो सितंबर में 7.41% थी. हालांकि, यह लगातार 10वीं बार है जब सीपीआई पर आधारित खुदरा महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 6% के अपर मार्जिन से ऊपर है. अक्टूबर में थोक महंगाई दर 8.39% रही. महंगाई के मोर्चे पर मिली ये राहत कितनी टिकाऊ है? महंगाई में गिरावट की क्या अहम वजहें रहीं? India 360 पर देखिए इक्रा की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर के साथ खास चर्चा.