India 360: GDP की ग्रोथ जुलाई-सितंबर में घटकर 6.3% रही, अनुमान के मुताबिक रहे नंबर
ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2022 की दूसरी तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.3 फीसदी रही है. यह आंकड़े RBI के अनुमान के मुताबिक रहे हैं. FY23 के लिए RBI का रियल GDP ग्रोथ 7.2% है. भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ बेहतर मानी जा रही है. दूसरे देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है. महंगाई आर्थिक गतिविधियों को सुस्त बना रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक महंगाई और ब्याज दरों का असर विकास दर पर दिखेगा. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.