India 360: मंदी की आहट! CRISIL, ICRA ने भारत की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया

क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए ग्रोथ के अनुमान को 0.30% घटाकर 7 % कर दिया, जबकि इक्रा ने इसके 6.5% रहने की उम्मीद जताई. सरकार का अनुमान है कि FY23- Q4 में महंगाई 2-6 फीसदी के टोलरेंल बैंड में पहुंच जाएगी. भारत अब FY27 तक $ 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने का लक्ष्य रखता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना-युद्ध से धीमी हुई है भारत की ग्रोथ की रफ्तार. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: November 23, 2022, 07.38 AM IST,