India 360: भारत औपचारिक तौर पर बना G-20 अध्यक्ष; 9-10 December को होगा G-20 Summit

भारत ने आज (1 दिसंबर) से औपचारिक रूप से G-20 का अध्यक्ष पद संभाल लिया है. G-20 की अध्यक्षता संभालते ही PM Modi ने कहा- भारत की G-20 की अध्यक्षता दुनिया में एकता की सार्वभौमिक भावना को बढ़ावा देने की ओर काम करेगी, इसलिए हमारा थीम- 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' है. G-20 की अध्यक्षता का एलान होने के बाद पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जी20 के नए लोगो-थीम और वेबसाइट का अनावरण किया था. अगले साल 9 से 10 दिसंबर को जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन होगा. हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि विकासशील देशों को भारत की अध्यक्षता से उम्मीदें है. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: December 02, 2022, 08.41 AM IST,