India 360: क्या होते हैं Dark Pattern Ads और कैसे ये लोगों को लगाते हैं चूना? देखिए ये खास रिपोर्ट

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आपको कोई सामान कम दाम में दिखा हो लेकिन बाद में वेबसाइट पर जाने के बाद वो दाम अपने आप बढ़ जाता है. इतना ही नहीं, ऑनलाइन शॉपिंग में ऐसा भी कई बार देखा जाता है जब कुछ प्रोडक्ट जबरन हमारे कार्ट में डाल दिए जाते हैं और जल्दबाज़ी में ख़रीदे भी जाते हैं. इन सभी मामलों के सामने आने के बाद ASCI ने इंटरनेट पर कुछ ऐसे ही डार्क पैटर्न की पहचान की और ग्राहकों को जागरुक करने के लिए एक रिपोर्ट जारी की है. कैसे डार्क पैटर्न एड लोगों को लगाते हैं चूना? India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: November 11, 2022, 07.56 AM IST,