India 360: बढ़ते ब्याज से Retirement के बाद भी भरनी होगी EMI; जानिए कैसे कम करें EMI का बोझ
पिछले एक साल में ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो रही है. होम लोन का इंटरेस्ट रेट 6.5% से बढ़ाकर 9.5% से भी ऊपर पहुंच गया है. कई तो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें लोन के पूरी होने की अवधि उनके रिटायरमेंट से भी अधिक हो गई है. इससे लोन पर घर लेने वाले उन खरीदारों को झटका लगा है, जिन्होंने फ्लोटिंग रेट्स पर होम लोन ले रखा है. आखिर क्यों महंगा हुआ होम लोन? आम आदमी पर इसका क्या असर हो रहा है? देखिए पूरा विश्लेषण दीपक डोभाल के साथ.