India 360: 'Near To Expiry' Gift Packs पर सरकार जल्द लाएगी जागरुकता अभियान; 8 Nov को बुलाई गई बैठक
क्या आपने गिफ्ट खरीदते समय पैकिंग पर एक्सपायरी डेट देखी? क्योंकि इस त्योहारी सीजन में कई 'Near To Expiry' प्रोडक्ट बिके. इसी के चलते सरकार ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. Zee Business की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, सरकार इसके प्रति जागरुकता फैलाने के लिए जागरुक अभियान चलाने पर काम कर रही है. इस बैठक में BIS, FSSAI, QCI, Consumer Affairs मंत्रालय के अधिकारी शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में रेगुलेटरी अथॉरिटी के साथ मिलकर इस बात पर चर्चा होगी कि एक्सपायर माल पर कैसे रोक लगाई जाए.