India 360: Ponzi Apps पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है वित्त मंत्रालय: Sitharaman
सोशल मीडिया पर फाइनेंशियल इफ्लुएंसर्स की खूब भरमार हैं जो योग्य न होने पर भी निवेश की सलाह देते हैं. ज्यादातर पोंजी ऐप्स ऐसे ऐप्स होते है जिनमें कम पैसे लगाकर ज्यादा कमाई करने के लिए फर्जी ऑफर दिए जाते हैं. इन पोंजी ऐप्स पर बढ़ती धोखाधड़ी को देखते हुए, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनका मंत्रालय पोंजी ऐप पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि भोले-भाले निवेशकों की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) तथा रिजर्व बैंक के साथ मिलकर काम किया जा रहा है.